बिवांर (हमीरपुर), सितम्बर 24 -- मारपीट और लूट के आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी पैंट उतरवाई और थप्पड़ जड़ने के बाद जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बिवांर क्षेत्र के विभूनी गांव के दीपक वर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार रात वह अपने घर आ रहा था। सायर गांव के बस स्टैंड के पास गांव के दो सगे भाइयों ने उसे पकड़ लिया और जबरिया अपने घर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों उसे लेकर गांव के तालाब के किनारे पहुंचे और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया। उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है। यह भी पढ़ें- मुसलमानों को अयोध्या छोड़ना होगा...