नई दिल्ली, जुलाई 3 -- यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में पुलिस चोरी के मामले में दो किशोरों और एक युवक को रविवार की रात घर से उठा ले गई। थाने ले जाकर चार सिपाहियों ने तीनों की जमकर पिटाई की। बर्बरता के बाद अगले दिन दोनों नाबालिग लड़कों का पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं युवक को थाने से छोड़ दिया। पीड़ितों ने शिकायत सांसद से की तो एसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। रविवार की रात 12 बजे मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात चार सिपाही संतोष कनौजिया, अर्धेन्दु चौहान, चंदन और अविनाश यादव क्षेत्र के पिंडारा करनाई गांव पहुंचे। सिपाहियों ने दो नाबालिग लड़कों व एक युवक अशोक मौर्य को घर से निकालकर पुलिस जीप में बैठाया और थाने ले गए। रात भर तीनों लड़कों की पुलिस ने पट्टा, डंडा और लात घूंसों से पि...