ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 9 -- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट को विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सरकार ने वामा सुंदरी कंपनी को यूनिट स्थापित करने के लिए जमीन पर छूट को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण ने भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी करने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यमुना सिटी में उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनेगा। इसके लिए सेक्टर-28 में एचसीएल और ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी के ज्वाइंट वेंचर वामा सुंदरी को 48 एकड़ भूमि देने के लिए लेटर ऑफ इंटें यानी एलओआई जारी किया गया है। इसका प्रस्ताव केंद्र से भी पास हो चुका हैं। कंपनी नोएडा एयरपोर्ट के पास कुल 3706 करोड़ की लागत से सेमीकंडक्टर असेंबलिंग और टेस्टिंग प्लांट लगाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी को पहले सेक्टर-10 में भूमि देन...