नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश में चल रही योजनाओं को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। वित्त विभाग ने अलग-अलग विभागों से प्रस्ताव मांग कर उस पर विचार करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अनुपूरक बजट में राज्य सरकार कई ऐसी परियोजनाओं के लिए बजट का आवंटन कर सकती है, जो केंद्रीय से आने वाले बजट के अभाव में कुछ ठहर सी गई हैं। इसके अलावा सरकार प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण, लिंक एक्सप्रेस-वे जैसे प्रस्तावों के लिए बजट का आवंटन कर सकता है। योगी सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में दिसंबर में 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था। इस साल इसका आकार तकरीबन 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें- यूपी के 14 अस्पताल हाईटेक होंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी वित्तीय स्वीकृतइन परियोजन...