शाहजहांपुर, मई 2 -- यूपी में बनाए गए गंगा एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग हुई। शाहजहांपुर की धरती पर 16 लड़ाकू विमानों ने टच टाउन किया। सबसे पहले मालवाहन विमान ने लैंड किया। इसके बाद एक के बाद एक विमानों ने आसमान में उड़ान भरी। दोपहर 12.48 पर शुरू हुए एयर शो में एसयू 30, सी 130, एएन 32, मिग 29, राफेल, जगुआर, एमआई 70 ने आसमान में एयरफोर्स की ताकत दिखाई। वायु सेना की ताकत देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। जिन्हें पास नहीं मिला वह खेतों में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग देखने पहुंच गए। एयर शो कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना और प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे। जलालाबाद के गांव पीरू के पास बने एयरशो के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गंगा एक्सप्रेसवे के 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर दोपहर 12:48 बजे सबसे पहले एएन-32 विमान ने 'टच एंड ...