नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली, व.सं.। व्यापारिक संगठन सीटीआई ने दिल्ली में यूपी की तर्ज पर हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स शून्य किए जाने की मांग की है। सीटीआई के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में हाइब्रिड कारों पर 10 फीसदी रोड टैक्स लिया जा रहा है। यूपी में शून्य जबकि हरियाणा में 6.75 फीसदी रोड टैक्स है। पड़ोसी राज्यों से ज्यादा टैक्स होने की वजह से राजधानी में हाइब्रिड कारों की कीमत दो से तीन लाख रुपये ज्यादा है। इस वजह से दिल्ली के लोग यूपी और हरियाणा में जाकर वाहनों का पंजीकरण करा रहे हैं। इससे दिल्ली सरकार को प्रतिमाह 50 करोड़ से ज्यादा राजस्व का नुकसान हो रहा है। सीटीआई के अनुसार दिल्ली के लोगों द्वारा प्रतिमाह लगभग एक हजार ...