रामपुर, जनवरी 24 -- अपना रामपुर तरक्की की राह पर न सिर्फ खुद तेजी से बढ़ रहा है बल्कि, यूपी के विकास में भी यह छोटा सा जनपद बड़ी भूमिका निभा रहा है। जिले का तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। 55 बड़ी इकाइयां स्थापित हुईं, जिसमें 1096.24 करोड़ का निवेश हुआ और 3752 रोजगार सृजित हुए है। स्थिति ये है कि यूपी की जीडीपी वृद्धि दर 13.50 प्रतिशत के सापेक्ष रामपुर की जीडीपी वृद्धि दर 15 प्रतिशत है। यानी, 1.5 प्रतिशत अधिक..., जो हम-आप सभी के लिए अच्छी खबर है। किसी भी जनपद, प्रदेश या फिर देश की आर्थिक संपन्नता उसकी जीडीपी से देखी जाती है। नियोजन विभाग के अर्थ एवं संख्या प्रभाग के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2023-24 में जनपद के सकल घरेलू उत्पादन में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में प्रदेश की जीडीपी में जनपद का योगदान 1.07 प्रतिशत रहा है। वर्ष 202...