प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 12 -- दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट के अगले दिन ट्रेन से आगरा से दिल्ली जाने वालों में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी आ गई। सुबह के समय नई दिल्ली इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनों में भीड़ कम दिखाई दी। जनरल टिकट विंडो पर भी दिल्ली की टिकट मांगने वालो में कमी दिखी। लोगों ने दहशत व दिल्ली में चेकिंग के चलते अपनी दिल्ली यात्रा को कुछ दिन टालने का फैसला किया है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जो लोग दिल्ली में नौकरी करने जाते हैं, वही मंगलवार को दिल्ली गए। लोगों ने गैर जरूरी काम से दिल्ली जाने के फैसले को टाल दिया। राजामंडी स्टेशन पर भी सुबह के समय दिल्ली जाने वालों की भीड़ मंगलवार को नहीं दिखी। यह भी पढ़ें- यूपी को लेकर आतंकियों की थी खौफनाक तैयारी, इस जिले में बन रहा था रिक्रूट सेंटरधमाके की दहशत, दिल्ली के 108...