प्रमुख संवाददाता, मई 5 -- यूपी की जेलों में अफसरों और महिला बंदियों के बच्चे साथ पढ़ाई करेंगे। नई बनाई जा रही जेलों में हाईटेक बिल्डिंग के साथ स्कूल भी बनाए जा रहे हैं। आसपास इलाके के बच्चे भी इसी स्कूल में आ सकेंगे। जेल में रह रहीं महिला बंदियों के बच्चों को समाज से जुड़ने और स्कूल जाने का मौका मिलेगा। बच्चे कक्षा आठ तक जेल के स्कूल में शिक्षा ले सकेंगे। इन स्कूल को 10वीं तक अपग्रेड करने की भी योजना बनाई जाएगी। वेस्ट यूपी में हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में नई जेल बनाने की प्रक्रिया तेजी पर है। हाईटेक तरीके से नक्शे बनाकर यह जेल बनाई जा रही हैं। सरकार के निर्देश पर पीडब्लूडी बड़ी आर्किटेक्ट फर्म/बिल्डिंग डिजाइन और बनाने वाली फर्म के साथ काम कर रही है। नई जेल में नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल बनाए जाएंगे। यह स्कूल जेल परिसर में...