रामपुर, जून 26 -- रामपुर। जनपदवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के मामले में अपने जनपद रामपुर ने गत वर्ष की भांति ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ष 2023-24 में प्रदेश की जीडीपी वृद्धि दर 13.50 प्रतिशत के सापेक्ष जनपद की जीडीपी वृद्धि दर 15.00 प्रतिशत रही, जो कि प्रदेश की जीडीपी दर से अधिक रही है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जिला घरेलू उत्पाद अनुमान उत्तर प्रदेश वर्ष 2023-24 तक का प्रकाशन किया है। नियोजन विभाग के अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के जिला घरेलू उत्पादन अनुमान के आंकड़े 02 खण्डों में प्रकाशित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के सर्वोत्तम विकास के संकल्पित स्तर की प्राप्ति के लिए प्रदेशीय अर्थव्यस्था को वन ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य रखते हुए वर्तमा...