गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पटना में चार से 15 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए खोखो व बॉस्केटबॉल टीम में गोरखपुर के पांच खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इनमें से चार खिलाड़ी महाराणा प्रताप इंटर कालेज के हैं। यूपी खो-खो टीम में एमपी इंटर कालेज के चयनित 10वीं के छात्र रत्नेश यादव अंडर-17 यूपी के स्कूल नेशनल टीम के भी खिलाड़ी रहे हैं और यूपी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में रत्नेश ने बेस्ट थ्री रनर के रूप में सराहनीय प्रदर्शन किया था। मूलरूप से मालहनपार के निवासी रत्नेश कोच सनी सिंह की देखरेख में अभ्यास करते हैं। इसी तरह यूपी के बॉस्केटबॉल टीम में जिले से प्रिंस राजभर, रुद्र प्रताप सिंह, संजय तथा अनुज दिवाकर का चयन हुआ है। प्रिंस व रुद्र प्रताप कक्षा-12 तथा संजय एमपी इंटर कालेज में 10वीं के छात्र हैं। प्रिंस...