गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- कुचायकोट, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। कुचायकोट प्रखंड के बथना कुट्टी एनएच-27 पर बने चेकपोस्ट पर शुक्रवार से वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से तलाशी ले रहा है।पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि चेकपोस्ट पर नकद राशि, शराब, अवैध हथियार व अन्य प्रतिबंधित सामानों की आवाजाही को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर यूपी-बिहार सीमा से लगने वाले सभी आउटर इलाकों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले के बथना कुट्टी, कोटनरहवा, छतरपट्टी, बरवां बृत, पकड़ी सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वा...