आगरा, जुलाई 9 -- यूपी के आगरा जिले में पति शिक्षक और गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र लगा दिया। ऐसा किसी एक ने नहीं किया है बल्कि 12 महिलाओं ने नौकरी पाने को अलग-अलग तरह के गड़बड़ दस्तावेज लगा दिए। इस मामले की शिकायत हुई तो जांच कराई गई। जांच में ये महिलाएं अपात्र पाईं गईं। फर्जी दस्तावेज लगाने वाली इन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां रद करने का निर्णय लिया गया है। बस जिला स्तरीय कमेटी की मुहर लगना बाकी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए इन महिलाओं ने दस्तावेजों में अलग-अलग गड़बड़ियां कीं। किसी ने पति के शिक्षक होते हुए भी स्वयं को गरीबी की रेखा से नीचे का बताकर उसका प्रमाण पत्र लगा दिया। एक महिला इंटर की परीक्षा में 30 फीसदी नंबर थे, लेकिन उसने ऑनलाइन भरे गए डाटा में 60 फीसदी अंक भर दिए। एक महिला शादीशुदा थी, लेकिन इसकी बात छिपाकर...