संवाददाता, जुलाई 23 -- DDU Entrance Exam: देश के ए प्लस प्लस शिक्षण संस्थानों में से एक गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में प्रशासन ने मंगलवार की शाम स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम और उत्तर कुंजी जारी कर दिया है। ज्यादातर स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में बेटियों ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। ऑनलाइन काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी। एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी किए जाएंगे। स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों का प्रवेश परिणाम घोषित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया में भी पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ प्रतिभाग सुनिश्चित करेंगे। यह भी पढ़ें- धड़खड़ के इस्तीफे पर गरमाई सियासत के बीच अखिलेश ने मांगी पार्टी,...