कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 19 -- यूपी की दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के प्रधान सहायक और कार्यालय अधीक्षक संबद्धता के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने प्रधान सहायक देवरिया निवासी डॉ. बृजनाथ सिंह उर्फ बीएन सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। रामपुर राजा के वैष्णवी महिला कॉलेज की मान्यता और सह आचार्य की नियुक्ति के अनुमोदन के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बीएन सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संबद्धता पटल पर कई लिपिक अंगद के पांव की तरह जमे हैं। उनकी पकड़ इत...