वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 11 -- BHU Holidays Calendar: बीएचयू के कर्मचारियों को 2026 में 41 छुट्टियां मिलेंगी। इनके साथ ही दो निर्बंधित अवकाश भी उन्हें दिए जाएंगे। इस तरह पूरे साल में मिलने वाली कुल छुट्टियों की संख्या 43 हो जाएगी। इनमें 31 छुट्टियां और हर महीने के द्वितीय शनिवार के 12 अवकाश शामिल हैं। इसके अलावा अकादमिक वर्ग के लिए ग्रीष्म और शीतावकाश भी शामिल होंगे। बीएचयू के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अगले वर्ष का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अवकाश सूची में कोई फेरबदल नहीं है। हालांकि 2026 में तीन अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं। बीएचयू की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि रविवार को पड़ने वाले अवकाश की जगह कोई अतिरिक्त छुट्टी देय नहीं होगी। हालांकि 2025 के मुकाबले बीएचयू कर्मचारियों को इस बार एक रविवार अतिरिक्त मिलेगा। पिछले वर्ष चार ...