गोरखपुर, मार्च 20 -- DDU News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में प्राप्त क्रेडिट के साथ दूसरे संस्थान मे प्रवेश ले सकेंगे। एक ही पाठ्यक्रम में उन्हें दूसरे संस्थान में नए सिरे से प्रवेश नहीं लेना होगा। इससे संस्थान बदलने पर उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना होगा। यह संभव होगा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकरण करवाने से। डीडीयू प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है। डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक विद्यार्थियों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकरण कराना होगा। सभी विद्यार्थियों को क्रेडिट बैंक से एक स्थाई शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री यानी आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (एपीएएआर) से आईडी भी प्राप्त क...