मेरठ, जुलाई 4 -- आसमान में उड़ते हवाई जहाजों को देख बचपन में एक न एक दिन ऐसी ही उड़ान का सपना देखने वाली मेरठ की बेटी आस्था पुनिया ने न केवल अपना सपना सच कर दिया बल्कि देश के लिए गौरव का अवसर दिया है। वह भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बन गईं। आस्था नौसेना के मिग-29 जैसे उन्नत फाइटर प्लेन उड़ाएंगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उनके पैतृक गांव बागपत के हिसावदा, मुजफ्फनगर स्थित उनके स्कूल से लेकर मेरठ तक जश्न का माहौल है। भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में इंडियन नेवल एयर स्टेशन में द्वितीय बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन के अवसर पर सब लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया को विंग्स ऑफ गोल्ड पुरस्कार से नवाजा। यह भारतीय नौसेना में प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो नौसैनिक विमानन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पायलट को मिलता है। इस पुरस्कार के लिए नौसेना के ह...