बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी, मई 1 -- बाल विवाह की कुप्रथा पर यूं तो शासन प्रशासन लगातार प्रहार कर रहा है। नारी सुरक्षा दल व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी गांवों में महिलाओं को जागरूक कर रही है। इन सबके बीच तुलसीपुर के जुगलीकला गांव की 11वीं कक्षा की छात्रा शिवानी ने स्वयं का बाल विवाह रोकने एवं शिक्षा जारी रखने की लड़ाई जीती है। थोड़ी सी हिम्मत जुटाकर वह बाल विवाह के अभिशाप से बच गई। शिवानी ने सिर्फ अपनी जिंदगी बचाई है, बल्कि अन्य बेटियों को भी शक्ति का अहसास कराया है। शिवानी की इस पहल से अन्य बेटियों को भी कुप्रथाओं का विरोध करने की शक्ति मिलेगी। इस साहसिक कार्य के लिए छात्रा को लखनऊ राजभवन में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक ने शिवानी क...