वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 16 -- Gorakhpur Jail News: आने वाले दिनों में गोरखपुर जेल के कैदी भी बाहर निकल कर जॉब करेंगे और शाम को बंद होने जेल पहुंच जाएंगे। इसकी शुरुआत जेल प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे तीन पेट्रोल पम्प से होगी। नतीजा अच्छा रहा तो कैमरे की निगरानी वाले अन्य संस्थानों में भी कैदियों को काम करने भेजा जाएगा। यह व्यवस्था सिर्फ सजायाफ्ता कैदियों के लिए होगी। इसके लिए कैदियों के अच्छे चाल-चलन की महीनों स्क्रीनिंग की जाएगी। उनके नाम उच्चस्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे और वहां से अंतिम मुहर लगेगी। दरअसल, गोरखपुर जेल में सजायाफ्ता कैदियों की अच्छी खासी संख्या है। सामान्य तौर पर सजायाफ्ता कैदियों को केन्द्रीय जेल में रखा जाता है, लेकिन प्रशासनिक आधार और चल रहे कुछ केस के चलते उन्हें गोरखपुर जेल में भी रखा गया है। कैदियों की सजा तय होने क...