संवाददाता, दिसम्बर 8 -- IAS Anamika Singh's VRS: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। यहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ने ले लिया है। चर्चा है कि अनामिका सिंह केंद्र में डेपुटेशन पर जाने के लिए एनओसी मांग रही थीं। एनओसी नहीं मिल पाने की वजह से उन्होंने अब अपनी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति मांग ली है। 2004 बैच की आईएएस अफसर अनामिका सिंह नीति आयोग में डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं। अनामिका सिंह की छवि एक सक्षम और ऐक्टिव रहने वाली अधिकारी के तौर पर रही है। उनके वीआरएस को लेकर यूपी के प्रशासनिक हलके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बता दें कि पिछले सितंबर महीने में अनामिका सिंह को बरेली का कमिश्नर बनाया गया था। हालांकि दो दिन बाद ही उनका तबादला रद्द कर दिया गया था। आईएएस अनामिका सिंह के तबादले क...