लखनऊ, मार्च 4 -- Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। इन सीटों पर पिछली बार 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर भाजपा ने जीत हासिल की थी। इनमें पश्चिमी यूपी की फतेहपुर सीकरी और गाजियाबाद से लेकर पूर्वांचल की वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर तक की सीटें शामिल हैं। अभी तक भाजपा ने 80 सीटों में 51 सीटों पर और समाजवादी पार्टी ने 30 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। सपा की सहयोगी कांग्रेस भी जल्द अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने जा रही है। पिछली बार सपा की सहयोगी बसपा इस बार इंडिया गठबंधन के सामने खड़ी है। इस तरह इंडिया गठबंधन के सामने एक ओर सर्वाधिक सशक्त भाजपा और दूसरी ओर बसपा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि अधिकांश सीटों पर भाजपा को टक्कर दे पाना आसान नहीं। पिछली बार की 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा ...