नई दिल्ली, जून 6 -- उत्तर प्रदेश में आबकारी प्रशासन की पारदर्शी व राजस्व-सृजन परक नीतियों के अध्ययन के लिए शुक्रवार को कर्नाटक के आबकारी आयुक्त वेंकटेश कुमार आर अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे। शिष्टमंडल ने प्रदेश के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह के साथ विस्तृत बैठक की। यूपी की आबकारी नीति और लाइसेंसिंग प्रणाली की जानकारी ली। ई‑लॉटरी सिस्टम, कॅम्पोज़िट दुकानों की अवधारणा, राजस्व वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई। सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कर्नाटक शिष्टमंडल ने विशेष रूप से ई‑लॉटरी मॉडल, लाइसेंसिंग प्रक्रिया, शुल्क संरचना, तकनीकी प्लेटफॉर्म, ट्रैक‑एंड‑ट्रेस सिस्टम और अनुपालन निगरानी तंत्र की सराहना की। वेंकटेश कुमार आर ने इसे "एक अनुकरणीय मॉडल" बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा भी की। आबकारी आयुक्त ने प्रतिनिधिमण्डल को अवगत कर...