संवाददाता, सितम्बर 30 -- बरेली के राजेंद्र नगर में हर साल दशहरे के मौके पर एक अनोखी रामलीला का मंचन होता है, जिसकी खासियत इसे बाकी रामलीलाओं से अलग बनाती है। यहां पिछले 44 वर्षों से मंच पर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता जैसे सभी प्रमुख पात्र बेटियां ही निभा रही हैं। दर्शक जब इन्हें मंच पर देखते हैं तो अचंभित रह जाते हैं। यह रामलीला न केवल धार्मिक आयोजन है बल्कि नारी शक्ति का भी प्रतीक बन चुकी है। यह विशेष रामलीला उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज के बैनर तले वर्ष 1981 में शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष हरिनंदन तिवारी और मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र जोशी बताते हैं कि इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें मंचन करने वाले अधिकतर कलाकार छात्राएं हैं। यहां रामचरितमानस और राधेश्याम रामायण की शैली ...