सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- जिले की तीन बेटियों मनीषा चौधरी, कल्पना और वंशिका ने उत्तर प्रदेश की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन पाकर जिले का मान बढ़ाया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, निरंतर अभ्यास और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है। खास बात यह है कि मनीषा को टीम की उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोच भावना तोमर ने बताया कि मनीषा और कल्पना दाएं हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज हैं, जबकि वंशिका दाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। पिछले वर्ष भी यह तीनों खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने ऑल इंडिया स्तर पर ट्रॉफी जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था। भावना ने कहा कि सहारनपुर में गर्ल्स क्रिकेट को आगे बढ़ रहा है, जिसका नतीजा आज सबके सामने है। अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप 26 अक्टूबर से रायपुर में आयोजित की जाएगी। घोषित 2...