प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 23 -- मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच लगातार बढ़ते प्रदूषकों से मेरठ गुरुवार को प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भी मेरठ सातवें पायदान पर रहा। बीते 24 घंटे में मेरठ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 300 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में है। इस अवधि में मेरठ के तीनों केंद्रों पर महत्वपूर्ण प्रदूषक पीएम-2.5 एवं पीएम-10 के स्तर चार सौ से ऊपर रिकॉर्ड हुए। गुरुवार को हवा की गति शांत होने से प्रदूषकों के हटने की उम्मीद खत्म हो गई। केवल दोपहर के वक्त अधिक तापमान से प्रदूषकों में गिरावट हो पा रही है, लेकिन सुबह-शाम एवं देर रात प्रदूषक एकत्र होकर शहर की हवा को जहरीली बना रहे हैं।आज से और बिगड़ सकती हैं स्थितियां प्रदूषण से जूझ रहे मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश शहरों में फिल...