नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं और इन दिनों देवी के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। मां दुर्गा का हर मंदिर अपनी अलग कहानी और मान्यता के लिए जाना जाता है। इनमें से ही एक है, भंडारी देवी मंदिर जहां नवरात्रि में भक्तों का तांता लग जाता है। इस मंदिर को ले कर मान्यता है कि अष्टमी और नवमी तिथि पर यदि कोई यहां मन्नत मांगता है, तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। कहते हैं ये मंदिर स्थानीय लोगों की भी खूब मदद करता है और इससे जुड़े चमत्कारी किस्से कम नहीं है। ऐसे में इस अष्टमी-नवमी आप भी देवी के इस अद्भुत मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।भंडारी देवी से जुड़ी मान्यता भंडारी देवी मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां अष्टमी और नवमी के दिन पूजा-पाठ करने से देवी दुर्गा खूब प्रसन्न...