अरविंद शुक्ल, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर झालीधाम के नाम से ऐसी तपोभूमि है जिसका वर्णन महाभारत में भी है। यहां की कामधेनु गाय और भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ हनुमान की मूर्ति लोगों के मन को मोह लेती है। दूर-दूर से लोग यहां आकर भगवान का दर्शन के साथ प्रकृति की सुंदरता देखकर निहाल हो जाते हैं। विकासखंड रुपईडीह के बनघुसरा में अवस्थित झालीधाम मंदिर पौराणिक पृथ्वीनाथ भीमेश्वर महादेव मंदिर से करीब एक किमी दूर है। इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान सीताराम,लक्ष्मण,हनुमान की दिव्य मूर्ति विराजमान है। मूर्ति के साथ वहां की शीशे की सजावट लोगों को आकर्षित कर लेती है। मंदिर के सामने सरोवर और उसके मध्य में भगवान शिव का निर्माणाधीन मंदिर का कार्य चल रहा है। इस मंदिर को तपोभूमि के नाम से जाना जाता है। मंदिर में गौ...