पट्टी (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद, जुलाई 21 -- यूपी का प्रतापगढ़ एक बार फिर सरेराह गोलीबारी से थर्रा उठा है। पट्टी कोतवाली के ठीक बगल में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का बैनामा कराने पहुंचे एक व्यक्ति को अगवाकर खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों को गोलियां चलाने लगे। इससे दो सगे भाई गोली लगने से घायल हो गए। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर भीड़भाड़ वाली सड़क पर गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। गोली लगने से भाई मौके पर गिर गया। दूसरा बहते खून के साथ ही 100 मीटर भागकर दुकान के बाहर गिर गया। इसी दौरान हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर सीओ कोतवाली, चार थानों की फोर्स के साथ ही एएसपी पूर्वी और एसपी भी पहुंच गए। गोली चलाने का आरोप पूर्व मंत्री के करीबी ब्लॉक प्रमुख और उनके साथियों पर लगा है। आरोपियों की गिरफ्तार की लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही ...