कानपुर, फरवरी 2 -- बजट में लेदर इंडस्ट्री को मिली सौगात के बाद एक और अच्छी खबर है। अब आपके लिए दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान का सफर और आसान हो जाएगा। दरअसल, कानपुर को झकरकटी बस अड्डे के बाद एक और अंतरराज्यीय बस मिलने वाला है। यह है गुरुदेव पैलेस चौराहा से गंगा बैराज को जाने वाली टू लेन सड़क पर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा। इस बस अड्डे को जल्द ही अंतरराज्यीय बस अड्डे के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके दो फायदे होंगे। पहला बसों का बेड़ा बढ़ेगा जिससे आपको हर घंटे बस मिलने लगेंगे और दूसरा शहर जाम से नहीं जूझेगा क्योंकि ये बसे बिना शहर में घुसे गंगा बैराज के रास्ते रवाना होंगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च-2025 से इस बस अड्डे पर यूपी के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान की बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।50 नई बसें मिलीं रोडवेज अफसरों ने ब...