दहगवां (बदायूं), जून 19 -- ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद यूपी पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के घरों में इन दिनों खुशी का माहौल है। सबसे ज्यादा खुशहाली वहां है, जिसे गांव से पहला युवक यूपी पुलिस में भर्ती हुआ है। यूपी के बदायूं जिले के दियोहरा शेखपुर गांव का नजारा भी इन दिनों कुछ ऐसा ही है। यहां आजादी के बाद पहली बार एक युवक का पुलिस भर्ती में चयन हुआ तो परिवार के अलावा पूरा गांव ही खुशी से झूम उठा। पूरे गांव के लोगों ने युवक के पुलिस भर्ती चयन का जश्न मनाया। पुलिस में चयनित युवक जब ट्रेनिंग के लिए हरदोई रवाना हुआ तो गांव के लोगों ने नोटों संग फूलों की माला पहनाकर विदाई दी। युवक के चयन को लेकर गांव में खुशी का माहौल है। गांव दियोहरा शेखपुर निवासी किसान चंद्रप्रकाश सिंह के दो बेटे हैं। बड़े बेटे राहुल का यूपी पुलिस में चयन हो गया है। मंगल...