लखनऊ, सितम्बर 6 -- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की गई पोस्ट पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने अपनी पोस्ट में प्रदेश के ऊर्जा विभाग को तमाम मामलों के अव्वल बताया है। उपभोक्ता परिषद ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है कि यूपी का ऊर्जा विभाग अव्वल है तो निजीकरण का प्रस्ताव फौरन रद्द कर दिया जाए। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दर्जनों उदाहरण देते हुए ऊर्जा विभाग को देश में अव्वल बताया है। निश्चित तौर पर यह बात सही है। ऐसे में प्रदेश सरकार को निजीकरण का फैसला तत्काल निरस्त कर देना चाहिए। कोई भी राज्य जिसका ऊर्ज क्षेत्र इतना कीर्तिमान स्थापित कर रहा हो, उसे निजी घरानों को बेचने की बात करना पूरी तरह से प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। ...