लखनऊ, अगस्त 26 -- उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस सांसदों व विधायकों से मुलाकात करके अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी मौजूद रहे। वहां से वह सपा दफ्तर गए और सपा सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। इसके बाद गोमतीनगर स्थित एक होटल में लंच के दौरान रेड्डी के पक्ष में मतदाताओं को जुटाने पर चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा समेत अन्य कांग्रेसजनों ने बी. सुदर्शन रेड्डी का चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर स्वागत किया। उस दौरान भी सपा ...