विशेष संवाददाता, फरवरी 15 -- Former state president of UP Congress: यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस ने शुक्रवार को ओडिशा का प्रभारी बनाया है। लल्लू ने साल 2022 में यूपी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था। हालांकि, वह इसके बाद भी वह पार्टी की गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय रहे। जानकार मानते हैं कि लल्लू की इसी सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जब साल 2019 में आधिकारिक तौर पर राजनीति में आई थीं, तब उन्हें यूपी का प्रभारी बनाया गया था। अजय कुमार लल्लू की तैनाती बतौर प्रदेश अध्यक्ष उन्हीं के समय में हुई थी। इससे पहले वह यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता थे। लल्लू की छवि एक जुझारू नेता के तौर...