बक्सर, नवम्बर 3 -- उमड़ी भीड़ युवाओं को हक दिलाना और बक्सर को विकास की नई दिशा देंगे अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन स्पष्ट संकेत है कि अब बदलाव तय फोटो संख्या- 47, कैप्सन- सोमवार को चौसा में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अजय राय का माला से स्वागत करते डॉ मनोज पांडेय व अन्य। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सदर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर से कृतपुरा तक रोड शो किया। इस दौरान वे खुद ट्रैक्टर चलाते दिखे। रोड शो में गाड़ियों का काफिला और काफी लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना तिवारी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि जनता का यह अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन स्पष्ट संकेत है कि अब बदलाव तय है। महागठबंधन विकास, न्याय, सम्मान और मुहब्बत की राजनीति करता है। विरोधी नफरत की राजनीति करते ...