अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़। यूपी कबड्डी लीग में अलीगढ़ की टीम हिस्सा लेने जा रही है। जिसे लेकर टीम संस्थापक शेखर सराफ मेमोरियल के एमडी सुमित सराफ ने खिलाड़ियों ने अपील की है। उन्होंने कहा कि लीग के लिए खिलाड़ियों की सूची अलीगढ़ प्रो. कबड्डी लीग सीजन चार में शामिल खिलाड़ियों के आधार पर बनाई जा रही है। अलीगढ़ से जिन खिलाड़ियों की सूची भेजी जाएगी, वह पूरी तरह निशुल्क होगी। कोई भी खिलाड़ी किसी भी दलाल के बहकावे में ना आए। चयन और लिस्ट में शामिल करने के नाम पर कोई पैसा किसी को न दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...