अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कबड्डी लीग में उतरने को अलीगढ़ टाइगर्स की टीम तैयार है। छह दिसंबर से टीम के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन होने जा रहा है। 24 दिसंबर से टीम यूपी कबड्डी लीग में प्रतिभाग करेगी। शुक्रवार को मुख्य अरुण कुमार ने शेखर सराफ मेमोरियल अस्पताल के एमडी इंजी. सुमित सराफ को फाइनल टीम की सूची सौंपी। टीम मालिक सुमित ने बताया कि पांच दिसंबर को अलीगढ़ टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अलीगढ़ आएंगे। छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक खिलाड़ियों को मुख्य कोच और सहायक कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए यूपी कबड्डी लीग के तर्ज पर मैट की व्यवस्था की गई है। मैट पर उतरने और वहां मौजूद भारी संख्या की भीड़ में खेलने को तैयार किया जाएगा। ताकि हर खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर सके। बता दें यूपी कबड्डी लीग...