अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कबड्डी लीग सीजन-दो में पहली बार शामिल हो रही अलीगढ़ टाइगर्स की टीम ने नीलामी में ही इतिहास रच दिया। सोमवार को लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें अलीगढ़ ने सबसे महंगे खिलाड़ी विनय तेवतिया को बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। यूपी कबड्डी लीग सीजन-2 का आयोजन दिसंबर माह में होने जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को नोएडा में कबड्डी खिलाड़ियों की नीलामी रखी गई। यूपी कबड्डी लीग में पहली उतर रही अलीगढ़ की कबड्डी टीम ने नीलामी में स्पष्ट कर दिया कि वह किसी से पीछे नहीं रहने वाली है। टीम मालिक शेखर सराफ मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक इंजी. सुमित सराफ ने लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी अपने टीम में शामिल कर लिया है। कबड्डी लीग सीजन दो में सबसे महंगे खिलाड़ी बागपत निवासी विनय तेवतिया बने हैं। सुमित सराफ ...