अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कबड्डी लीग में एक ओर जहां अलीगढ़ की टीम पहली बार उतर रही है। वहीं दूसरी ओर लीग में पहली बार अलीगढ़ के खिलाड़ियों की बोली लगी है। एक दो नहीं प्रदेश की पांच टीमों ने अलीगढ़ के कबड्डी खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। सोमवार रात देर चली यूपी कबड्डी लीग की बोली में इस बार अलीगढ़ खिलाड़ी छाए रहे। प्रदेश की अलग अलग टीम ने अलीगढ़ के पांच खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। लीग में पहली बार उतर रही अलीगढ़ की टीम के साथ जनपद के खिलाड़ियों में अलग हर्ष का माहौल बना हुआ है। अलीगढ़ के पंकज कुमार को पूर्वांचल पैंथर्स, शिवम शर्मा को ब्रज स्टार, राजीव चौधरी को संगम चैलेंजर, निशांत सोलंकी को यमुना योद्धा ने उच्च बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं अलीगढ़ टाइगर्स की टीम ने भी चार...