फरीदाबाद, जनवरी 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में इस बार उत्तर प्रदेश और मेघालय की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। पर्यटकों को उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों की प्रसिद्ध हस्तशिल्प कला को खरीदकर घर और किचन की शोभा बढ़ा सकेंगे। मेले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटक पारंपरिक कलाओं को नजदीक से देखने के साथ-साथ खरीदारी का भी आनंद उठा सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के आयोजन को अब केवल छह दिन शेष रह गए हैं। मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां लगातार जोरों से चल रही हैं। उत्तर प्रदेश और मेघालय को थीम राज्य नियुक्त किया गया। पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए दोनों राज्यों के अलग-अलग पवेलियन बनाए जा रहे हैं।इनमें दोनों के राज्यों की हस्तशिल्प कला के अद्भुत नमूने देख...