बलिया, सितम्बर 11 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। खतरा बिंदु के पार बह रही गंगा अपने अबतक के उच्चतम बिंदु के पास पहुंचकर भले ही ठहर गई हैं, लहरों का कहर जारी है। बैरिया तहसील की नदी पार की पंचायत नौरंगा की बीस हजार से अधिक की आबादी का सम्पर्क यूपी के साथ ही बिहार से भी कट गया। पड़ोसी राज्य से यूपी की पंचायत के चक्की-नौरंगा को जोड़ने वाली सड़क गुरुवार को चक्की-नौरंगा के पास बाढ़ में धराशाई हो गई। कहर बरपाती लहरों ने यहां के सात और मकानों को भी अपनी आगोश में ले लिया। उग्र हो चुकी गंगा की लहरें नदी पार की पंचायत नौरंगा के पुरवा चक्की-नौरंगा पर चौतरफा प्रहार कर रही हैं। खेत, मकान के साथ ही सड़कें भी धारा में बह जा रही हैं। लहरों ने गुरुवार सुबह से जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कटान मे पड़ोसी राज्य बिहार के दामोदरपुर-जेवइनिया से यूपी के चक्की-नौरंगा...