महाराजगंज, अगस्त 19 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर रेंज विश्राम भवन में सोमवार को वन विभाग के यूपी और बिहार के अधिकारियों ने बैठक की। मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शिवपुर रेंजर सुनील राव के साथ खड्डा रेंज एवं मदनपुर रेंज (बिहार) के क्षेत्रीय वन अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति बनाई। तीनों रेंज के वनकर्मियों द्वारा बाघ व तेंदुआ आदि के लोकेशन को ट्रैक करने तथा रेस्क्यू करने तथा उन्हें रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने के दौरान आपस मे समन्यवय स्थापित कर कार्य किये जाने के लिए सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम में निचलौल रेंजर के अलावा बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी नसीम अहमद खान...