चंदौली, अक्टूबर 15 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को बिहार के गया जिले से बुधवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों में दो बिहार के रोहतास जिले के और एक चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र का निवासी है। तस्करों के पास से छह कुंतल, 84 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एसटीएफ के अनुसार बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.71 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने ट्रक के अलावा एक क्रेटा कार भी बरामद की है। वाराणसी एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ लोग उड़ीसा के सम्भलपुर बौध से ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की लेकर बिहार के डेहरी आनसोन जाने व...