काशीपुर, मई 17 -- काशीपुर संवाददाता। यूपी एसटीएफ एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले 2 हजार लीटर अवैध ईएनए केमिकल (एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। शुक्रवार की शाम यूपी के गौतमबुद्ध नगर की एसटीएफ ने कुंडेशवरी पुलिस के साथ थाना रेहड़ में दर्ज मुकदमे के मामले में सुखविंदर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल पता बाला फार्म बेरिया दौलत को गंगापुर गोसाईं से गिरफ्तार किया। सुखविंदर के घर से 8 प्लास्टिक के ड्रम में 50-50 लीटर केमिकल बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर बाजपुर क्षेत्र स्थित एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 ड्रम बरामद किए। उसने बताया कि वह ये केमिकल बाजपुर के ग्राम मुंडिया पिस्तौर निवासी ...