आगरा, दिसम्बर 20 -- मथुरा के ब्लैक गोल्ड यानि बिटुमिन अपमिश्रित कर पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गैंग ने कासगंज जिले के थाना ढोलना के क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाइवे किनारे फैक्ट्री चला रखी थी। जिसमें मार्बल डस्ट मिलाकर बिटुमिन अपमिश्रित कर तैयार कर बेचा जाता था। इसकी सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद संबंधित विभागों के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किये गए गैंग के सदस्यों ने बताया कि, बिटुमिन के टैंकर मथुरा से नेपाल के लिए जाते समय कासगंज की उक्त फैक्ट्री में कालाबाजारी की जाती थी। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से थाने में गैंग के 10 लोगों के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टैंकरों को कब्जे में ले लिया गया है। बिटुमिन समेत पदार्...