बरेली, सितम्बर 25 -- यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। बदायूं जेल से भागे दो लाख के इनामी को सात साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बरेली यूनिट की एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी सात साल से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। वह ब्लॉक प्रमुख की हत्या के मामले में बदायूं जेल में बंद था। 2018 में दीवार कूदकर फरार हो गया था। मुरादाबाद का रहने वाला सुमित ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र की हत्या के मामले में बदायूं में जेल में बंद था। 12 मई 2018 को वह अचानक से बदायूं जेल की दीवार कूदकर फरार हो गया। सुमित के भागते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसकी काफी जगह तलाश की गई लेकिन सुमित सात साल से लगातार पुलिस को चकमा देता रहा, तभी से वह लगातार फरार चल रहा था। सुमित पर दो लाख का इनाम भी रखा गया था। गुरुवार को बरेली यूनिट की एसटीएफ को सुमित के लोकेशन की ज...