गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी-एसएसएफ) की द्वितीय वाहिनी मुख्यालय के मानचित्र के मामले में भू-उपयोग का फंसा पेंच दूर हो गया है। ताल जहदा में 343 करोड़ से निर्माणाधीन मुख्यालय के भू उपयोग कृषि होने की वजह से जीडीए से मानचित्र नहीं मंजूर नहीं हो पा रहा था। प्राधिकरण द्वारा भू उपयोग बदलने के लिए प्रकाशित विज्ञापन के बाद तय अवधि में कोई आपत्ति नहीं आई। जिसके बाद प्राधिकरण ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। लैंड यूज बदलने को लेकर शासन से अधिसूचना जारी कर दी गई है। भू उपयोग बदलने की स्वीकृति मिलने के साथ ही मानचित्र की मंजूरी की बाधा दूर हो गई है। एसएसएफ मुख्यालय का निर्माण करीब 125 एकड़ में प्रस्तावित है। महायोजना 2031 में मौके पर करीब 44 एकड़ भूमि का भू उपयोग कृषि दर्ज है। प्राधिकरण के मुताब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.