नई दिल्ली, अगस्त 7 -- यूपी के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के मामले में पांच महीने से फरार चल रहे एक-एक लाख रुपए के इनामी दो शूटर को गुरुवार सुबह विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ मार गिराया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में ढेर हुए दोनों शूटर रिश्ते में सगे भाई हैं और सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले के वांछित दो आरोपी हरदोई-सीतापुर की सीमा से होकर गुजरने वाले हैं। इस पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई। उन्होंने बताया कि पिसावां थाना क्षेत्र में जब पुलिस जांच और घेराबंदी कर रही थी, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध जाते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें ...