संवाददाता, जून 30 -- यूपी पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस लगातार अपराधियों से मोर्चा ले रही है। पुलिस ने 29 जून की रात जहां बागपत में ट्रक लुटेरे साइको किलर संदीप को मुठभेड़ में मार गिराया तो वहीं मैनपुरी में गोली लगने से गिर जाने के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर दिया। इनमें से एक बदमाश एप्पल फोन रखने का शौकीन है। इन बदमाशों पर दो दिन पहले ट्रक ड्राइवर से आठ हजार रुपए नकदी और मोबाइल फोन लूटने का आरोप लगा था। रविवार रात इन बदमाशों से भोगांव पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं। दोनों घायल होकर गिर पड़े। दोनों ही बदमाशों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून को भोगांव थाना क्षेत्र के ...