नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- धौज गांव स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में यूपी एटीएस की टीम रविवार को फिर से पहुंचीं। इस दौरान एटीएस ने दो घंटे से ज्यादा रुककर यहां दस्तावेजों की जांच की। स्थानीय पुलिस की टीम भी यूनिवर्सिटी में आवाजाही करती नजर आई। दिल्ली में लाल किले के पास सड़क पर कार में हुए धमाके के सिलसिले में रविवार को एक बार फिर यूपी एटीएस की टीम पहुंची। यूपी एटीएस की टीम ने यहां पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाला और स्टाफ के लोगों से जानकारी जुटाई। डॉ. शाहीन सईद, डॉ. मुजम्मिल अहमद और डॉ. उमर के संपर्क में रहने वाले स्टाफ और छात्रों से जानकारी जुटाई। दो घंटे से ज्यादा समय तक यहां ठहरने के बाद यूपी एटीएस की टीम लौट गई। यूपी एटीएस के अलावा स्थानीय पुलिस की टीम भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची। कुछ देर ठहरने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम वापस लौट गई।

हिंदी हिन्...